Header Ads

बड़ी-खबर: ईरान की संसद सहित देश के 3 बड़े स्‍थानों पर हमला, संसद परिसर में घुस गए आत्‍मघाती हमलावर

loading...

तेहरान: ईरान की संसद समेत देश के तीन बड़े स्थानों पर सिलसिलेवार हमला हुआ है। बुधवार को तीन आत्मघाती हमलावर संसद परिसर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक गार्ड की मौत और 6 से 8 लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की भी खबर है। 

ईरानी संसद के साथ ही दक्षिणी तेहरान के इमाम खमैनी मकबरे पर हमला किया गया। यहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। इस बीच मकबरे से दो आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है। सेंट्रल तेहरान के इमाम खमैनी मेट्रो स्टेशन पर धमाके की आवाज सुनी गई है। धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

First video emerges of the aftermath of Iran Parliament shooting incident #IranParliament https://t.co/04WTu9PrnV
— Press TV (@PressTV) 1496818234000

स्थानीय मीडिया तंसीम के अनुसार ईरानी संसद में घुसे बंदूकधारियों की संख्या तीन हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्रकारों के जोन में अचानक गोलीबारी शुरू हुई थी। तंसीम के रिपोर्टर के मुताबिक सांसदों को संसद हॉल में लॉक कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन हमलावरों ने संसद में हमला किया है। उनमें से दो के पास AK-47 रायफलें थीं। तीसरे शख्स के पास हैंडगन था।

ईरानी सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। संसद परिसर में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर को घेर लिया गया है। गोलीबारी में मारे गए गार्ड के शव को भी संसद परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस फायरिंग में करीब आठ और लोग भी घायल हुए हैं। घायलों मे दो विजिटर बताए जा रहे हैं। स्थानीय न्यूज़ एजेंसी मेहर ने सांसद इलियास हजरती के हवाले से यह जानकारी दी है।


तेहरान में भारत के राजनयिक सौरभ कुमार ने बताया कि संसद पर हुए हमले में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि खमैनी के मकबरे पर हुए हमले के हताहतों की उन्हें जानकारी नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.