अभी अभी : इस मशहूर अभिनेत्री ने लगाई फांसी, फ़िल्मी जगत में मचा तहलका... देखे !
loading...
मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल अंजली श्रीवास्तव को अंधरी पश्चिम में उनके निवास स्थान पर सोमवार को मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार, अंजली के परिजन उन्हें रविवार रात से ही इलाहाबाद से फोन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें फोन पर जवाब नहीं मिला। अंजली की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजन ने उनके मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने इसके बाद पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने जुहू रोड के परिमल सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट को डुप्लिकेट चाबी से खोला। घर में पुलिस ने 29 वर्षीय अभिनेत्री को साड़ी से बने फंदे में पंखे से लटकता हुआ पाया। ऐसा लग रहा है कि अंजली ने आत्महत्या की है। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन उसे ना तो कोई सुसाइड नोट मिला और ना ही कुछ अन्य ऐसा जिसे असामान्य कहा जाए।
पुलिस ने अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर. एन. कूपर अस्पताल भेज दिया है। कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अंजली की आखिरी फिल्म ‘केहु ता दिलमें बा’ थी, जो हाल ही में रिलीज हुई थी।
यह खबर chaplo.in वेबसाइट से ली गयी है | source by : chaplo.in
Post a Comment