Header Ads

BREAKING: अभी-अभी भारतीय सेना ने चीनी सीमा पर भेजे महाविनाशक टैंक्स, सेना ने कहा- अब पुराने हिसाब करेंगे बराबर.. देखें...

loading...
भारतीय सेना ने भी चीनी बॉर्डर पर अपने टैंक्स तैनात कर दिए है बता दें की कल ही चीन ने 35 टैंक्स उतारे थे और भारत को धमकी देने की कोशिश की थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये तक कह दिया था की, "भारत की सेना इतिहास (1962) से सीख ले"साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत से कहा था की वो अपनी सेना को पीछे हटा ले जो चीनी सीमा में घुसे हुए है.

बता दें की कुछ दिनों पहले सड़क निर्माण को लेकर चीन और भारत के सैनिक एक दूसरे से भीड़ गए थे चीन के सैनिको ने 2 भारतीय बंकर तोड़े थे तो भारतीय सैनिको ने चीन के 6 बंकर तोड़ दिए थे और 3 किलोमीटर चीनी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था.

अब चीन चाहता है की भारत की सेना उस कब्जे को छोड़ दे वहीँ भारतीय सेना डटी हुई है. इसी के आबाद चीन ने भारत को धमकियाँ देना शुरू किया और सीमा पर 35 टैंक्स उतार दिए, तो अब भारतीय सेना ने भी चीनी सीमा पर टैंक्स की तैनाती कर दी है.


जनरल बिपिन रावत ने कहा है की चीन की सेना टैंक उतारे या जो भी तयारी करे हमे उस से कोई फर्क नहीं पड़ता हमले की सूरत में चीन से सारे इतिहास के हिसाब बराबर कर दिए जायेंगे .

No comments

Powered by Blogger.