BREAKING: अभी-अभी सीमा पर भारत-पाक सैनिक आमने-सामने, कहा अब नहीं छोड़ेंगे तुम्हे एक-एक का सर धड से अलग करेंगे.. देखें...
loading...
कश्मीर:
कश्मीर में रोजाना आतंकी हमले हो रहे हैं, रोजाना आतंकी
मारे भी जा रहे हैं जिससे उनकी बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है। रोजाना आतंकियों के
मारे जाने की बौखलाहट पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की बॉर्डर
एक्शन टीम यानी BAT ने पूंछ सेक्टर के करमाडा में सेना की
पोस्ट पर हमला कर दिया।
BAT हमले में दो जवान शहीद:
BAT जवानों के हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल
हो गए हैं। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। भारतीय सैनिकों ने
पाकिस्तान के तीन पोस्ट तबाह कर दिए हैं। इस कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के एक
जवान के मारे जाने की खबर है।
पुंछ
सेक्टर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन:
पुंछ में
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का
कहना है कि दोपहर से ही रूक रूक कर लगातार गोलियां बरसाई जा रही है। सुरक्षाबलों
ने पुलवामा में लश्कर के तीन आतंकियों को बुद्धवार रात को मार गिराया था। कुपवाड़ा
के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए दो घुसपैठियों को भी मार गिराया गया
है।
Post a Comment