बड़ी-खबर: अभी-अभी कैटरीना को लेकर सलमान और रणवीर के बीच बड़ा झगड़ा, एक दूसरे के के पेंट तक फाड़ डाले.. देखें...
loading...
आज मूवी 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन पर अचानक सलमान खान आ धमके।
उन्होंने रणवीर पर गर्लफ्रेंड चुराने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस पर रणवीर को भी
जोश आया और जब्बरांट वाला झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर धोया, जिसमें दोनों की शर्ट भी फट गयी। इस पर कटरीना ने नया खुलासा करते हुए कहा
कि वह परेश रावल से प्यार करती हैं।
कटरीना ने बताया कि
उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री भी परेश रावल के इश्क़ में पड़ने के कारण ही की थी।
डिस्कलेमर: इस पोस्ट
में 'सत्य' का कोई अंश मौजूद नहीं है। इसे केवल आपके
मनोरंजन के लिए लिखा गया है।
Post a Comment