Header Ads

अभी-अभी: अचानक हुई मौत के कारण सलमान खान के घर सहित पुरे बॉलीवुड में शौक की लहर.. देखें...

loading...
सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंद्र कुमार कर निधन हो गया. 44 साल के इंद्र कुमार ने 90 के दशक से अपना करियर शुरू किया था. वह अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी तो सलमान खान के साथ वॉन्टेड में नजर आए थे. इसके अलावा छोेटे पर्दे पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में करीब 4 बजे के लगभग किया जाएगा.

मासूम से सलमान के साथ तक: 
इंद्र कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री 1996 में मासूस फिल्म से ली थी. फिल्म में उनके अपोजिट आयशा जुल्का थीं. इसके बाद वह खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में कुंवारा, घूंघट, दंडनायक, मां तुझे सलाम, हथ‍ियार शामिल हैं.

सलमान खान के साथ इंद्र कुमार तीन फिल्मों में दिखे थे- 2000 में कहीं प्यार न हो जाए, 2002 में तुमको न भूल पाएंगे और 2009 में वॉन्टेड. बता दें कि वॉन्टेड ही वह फिल्म थी जिससे सलमान खान का करियर वापस ट्रैक पर आया था. वैसे इंद्र कुमार को सलमान खान का काफी करीबी बताया जाता था.


                                      Source By- Ujjawal Prabhat

No comments

Powered by Blogger.