अब फ़िल्मबाज स्वरा भास्कर ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र घोषित करने की उठाई मांग, कहा - भारत में...
loading...
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर से चर्चा में हैं. स्वरा ने ‘न्यू इंडिया’ और एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. मामला
जुड़ा है केरल के चर्चित लव जेहाद मामले से. स्वरा ने कहा है कि इस ‘न्यू इंडिया’ में हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से
प्यार नहीं कर सकती है वर्ना टीवी वाले उसका स्टिंग ऑपरेशन कर उसे लव जिहाद साबित
करवा देंगे और लोग उसे मान भी लेंगे. स्वरा का ये बयान चैनल की उस खबर के बाद आया
जिसमें दिखाया गया था कि केरल में हिन्दू लड़की के धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम
लड़के से विवाह का यह अकेला मामला नहीं है.
केरल उच्च न्यायलाय ने मामले को ‘लव जिहाद’बताते हुए विवाह को रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने निर्देश
दिया कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर वी
रवीन्द्रन की निगरानी में इस मामले की जांच करे. स्वरा ने इसी मामले में ट्वीट
करते हुए चुटकी ली है.
हालांकि स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोगों ने
अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोगों ने उनके साथ सहमति जताते हुए लिखा कि इस
देश में कौन किसके साथ प्यार करेगा ये भी ऐसे ही लोग तय करेंगे क्या. लेकिन वहीं
कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने स्वरा से असहमति जताई. कई लोगों ने इस
मामले में लिखा कि अगर हिंदू लड़कियों को
मुसलमान बनाकर ISIS को बेच दिया जाए तब क्या होगा. एक यूजर्स
ने लिखा, मैडम आप इस मुद्दे पर तो बोल रही हैं, लेकिन निकाह और हलाला पर क्या कहेंगीं.
abe khmbakhto aap ki new too koi kese padhe ga news see jyada too chodne hi samaggri bechrahe hoo...
ReplyDeleteabe khmbakhto aap ki new too koi kese padhe ga news see jyada too chodne hi samaggri bechrahe hoo...
ReplyDeletesahi baat too ye h ki hindu ke ming bhi ye hi h..choor katil lootera...jiss me crime karne ki slahiyat ho usi ko hindu kehte h...
ReplyDelete