बड़ी-खबर: अभी-अभी बॉलीवुड के सुपरस्टार की अचानक हादसे में मौत के कारण फ़िल्मी जगत में मचा हडकंप.. देखें...
loading...
नई दिल्ली: अभिनेता
भरत की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लोग भूले ही नहीं कि एक और युवा अभिनेता की
सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। यह दुर्घटना बीबीनगर के पास घटी।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार,
वरंगल रेलवे गेट के शिवनगर निवासी सरोहा रूपेश और फरिजाना (फातिमा)
को दो संतान है। अस्लम उर्फ करण सिंह (21) और सलमान है।
अस्लम तीन साल पहले
काम की तलाश हैदराबाद गया। हैदराबाद में एक मित्र के सहयोग से उसे फिल्म में अभिनय
करने लगा। पिछले साल से वो 'प्रेममयम्' फिल्म में अभिनेता के रूप में काम किया। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग
पूरी हो गयी। अगले महीने में इस फिल्म की आ़डियो और सिनेमा रिलीज की करने की भी
तैयारी कर ली गयी।
अस्लम रमजान त्योहार
के सिलसिले में शिवनगर आया था। बुधवार रात को काजीपेट निवासी अपने बचपन के एक
दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। हनमकोंडा-हैदराबाद
राष्ट्रीय राज मार्ग के बीबीनगर के पास अस्लम की मोटरसाइकिल डिवायडर से टकराई। इस
दुर्घटना में अस्लम के सिर को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पाताल में भर्ती
करवाया गया है।
Source By- liveindia-live
Source By- liveindia-live
Post a Comment