Header Ads

अभी-अभी: ना ही गोली ना ही बम, अब सीधे ही टैंक से कुचली सेना ने आतंकवादियों की गाड़ी.. वीडियो देखिए...

loading...
आज बढ़ती आतंकवादी घटनाओं से पूरी दुनिया में अशांति का माहौल बन रहा है। लेकिन इसी बीच मिस्र की सेना ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। दरअसल यहां सिनाई प्रांत में आतंकी करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक से लदी एक कार के जरिये जानलेवा हमला करने की कोशिश में थे। लेकिन सेना के एक टैंक ने तुरंत मोर्चा संभाला और सीधे उस कार को कुचल डाला।

मिस्र के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सभी तरफ इसकी तारीफ की जा रही है और इसमें दिख रहा है कि पूर्वी सिनाई में एक सैन्य चेक प्वॉइंट की तरफ एक कार तेजी से बढ़ रही है। तभी वहां मौजूद सेना के एक टैंक की इस पर नजर पड़ी और फिर वह सीधे उस कार के सामने जाकर रुका। टैंक को सामने देख कार रुक गई, जिसके बाद टैंक चालक ने कार पर टैंक चढ़ा दिया।

टैंक द्वारा कार को कुचलते ही वहां भीषण धमाका हुआ, जिससे कार में बैठे सभी चार आतंकी मारे गए। इस धमाके में 7 लोगों की भी मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके बावजूद इस टैंक चालक की खूब वाहवाही हो रही है, क्योंकि कहा जा रहा कि अगर उन्होंने कार को कुचला नहीं होता तो दर्जनों और लोगों की मौत हो जाती। मिस्र के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इस कारनामे से करीब 50 नागरिकों और सेना के सदस्यों की जान बचाई गई है।


वीडियो देखिए....

No comments

Powered by Blogger.