बड़ी-खबर: अभी-अभी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ का प्लेन क्रेश होने से परिवार सहित फ़िल्मी जगत में हड़कंप.. देखें...
loading...
बॉलीवुड में आए दिन
किसी ना किसी के मौत की अफवाह आती रहती है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से
लेकर हर कोई ऐसी अफवाहों का शिकार हो चुका है। अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस
अफवाह का शिकार हुए है।एक फ्रेंच वेबसाइट ने खबर छापी है कि सुपरस्टार शाहरुख खान
की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। इस अफवाह पर देश विदेश में शाहरुख खान के फैंस
सकते में आ गए हैं.
दरअसल, एक फ्रेंच वेबसाइट ने हाल ही में शाहरुख खान को लेकर एक बुरी खबर छापी ,फ्रैंच वेबसाइट ने लिखा कि पेरिस में प्लेन क्रैश होने की वजह से शाहरुख
की मौत हो गई। शाहरुख को लेकर ये फेक खबर सुनने के बाद से उनके फैन्स और इंडस्ट्री
के सभी लोग काफी परेशान हैं।
वेबसाइट ने अपनी साइट
पर ये खबर लिखी कि बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के कुछ घंटो बाद ही शाहरुख की
प्लेन क्रैश में मौत हो गई। इस फेक खबर में ये भी लिखा गया कि शाहरुख अपने पर्सनल
एसिस्टेंट और कुछ लोगों के साथ जेट गुल्फस्ट्रीम जी 550' से ट्रैवल कर रहे थे, जिसके क्रैश होने की वजह से
शाहरुख की मौत हो गई।
बता दें कि शाहरुख
बिल्कुल ठीक हैं और आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि कुछ घंटो
देर पहले खबर भी आई थी कि शाहरुख जिस सेट पर शूटिंग कर रहे थे, वहां सेट की छत गिर गई थी। जिससे 2 क्रू मेंबर्स घायल हो गए हैं। इस हादसे
के बाद दोनों को जल्द ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस हादसे में शाहरुख
को कोई चोट नहीं आई क्योंकि वो उस जगह से थोड़े दूर थे।
Source By:- Ujjawal Prabhat
Post a Comment