अभी-अभी: चीन के लोगों ने भारतीय सेना के समर्थन में लगाई दहाड़, कहा- भारतीय सेना हमारे साथ है.. देखें...
loading...
नई दिल्ली: भारत चीन से निपटने की
पूरी तैयारी कर रहा है। इस बीच खबर मिली है कि बॉर्डर पर बसे चीनी लोग भारतीय सेना
पर विश्वास जताया है। उनका कहना है कि जब हमारे साथ भारतीय सेना है, तो
ड्रैगन से हमें डर नहीं लगता है।
चीन की सीमा से सटे इलाकों में हालात बिगड़ने से
चीन के लोगों को डर नहीं लगता है। इनका कहना है कि हमारी रक्षा के लिए भारत के शेर
खड़े हैं। हमें किसी से कोई डर नहीं लगता है। बता दें कि खराब मौसम में यहां के
लोगों की समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं। यहां रहने वाले लोगों को आज चीन से डर नहीं
लगता, क्योंकि
इन्हें अपने जवानों पर पक्का यकीन है।
डोकलाम का तनाव भारत-चीन सीमा पर हर जगह दिख रहा
है। सेना की तैयारी देखकर लगता है कि सेना की तैयारी सिक्किम बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि
लद्दाख के बर्फीले इलाकों पर भी है। इसके अलावा उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में
आईटीबीपी के फारवर्ड पोस्ट में ड्रैगन को माकूल जवाब देने की तैयारी जारी है।
डोकलाम में चीन की दादागीरी का छत्तीसवां दिन है।
ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा। वह रोजाना धमकी दे रहा है। यहां पर
तैनात जवानों को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है, जो चंद मिनटों में 70 फुट ऊंची
सीधी खड़ी चट्टान पर चढ़कर दुश्मन नेस्तनाबूत कर सकते हैं।
Post a Comment