अभी-अभी: बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटी के साथ बाथरूम में आपत्तिजनक video वायरल होने से मचा हडकंप.. देखें...
loading...
बॉलीवुड अभिनेत्री
श्रद्धा कपूर ने जब से फ़िल्मों में काम करना शुरू किया है तब से वह लगातार
ऊंचाइयां छू रही है.श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत आशिकी 2 फिल्म से
की थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था और श्रद्धा ने
अपनी पहली ही फिल्म से यह साबित कर दिया था की वो एक्टिंग के मामले में नई नही है.
इस फिल्म ने रातों रात श्रद्धा को एक अलग पहचान दी.
इस फिल्म की अपार
सफलता के बाद श्रद्धा कपूर को फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए. अभिनय करने के
साथ-साथ श्रद्धा गानों में भी अपना हाथ अजमा चुकी है. उनकी हर फिल्म में उनके
द्वारा गाया हुआ गाना जरुर होता है. श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1989 में हुआ
था. इनका पालन-पोषण मुंबई के न्रजातीय परिवार मे हुआ है.
श्रद्धा कपूर के पिता
शक्ति कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. शक्ति कपूर की पहचान बॉलीवुड में
कॉमेडी और विलेन के रुप की जाती है. इनका जन्म 3 मार्च 1989 में हुआ था. श्रद्धा
का बचपन मुंबई में ही गुजरा है. श्रद्धा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और
उन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में बहुत पहले ही सोच लिया था.शक्ति कपूर
को अपनी बेटी के इस फैसले से कभी कोई दिक्कत नही हुई.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड
अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के कई राज़ भी सामने आते रहे है. श्रद्धा कपूर के बारे
में भी कई तरह की खबरे सामने आती रही है.कुछ समय पहले यह खबर आई थी की श्रद्धा
कपूर अपने पिता का घर छोड़कर बॉलीवुड अभिनेता फ़रहान अख्तर के साथ लिव-इन में रह रही
हैं.
फ़रहान अख्तर से पहले
श्रद्धा का नाम बॉलीवुड के अभिनेता एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा गया है.इन
दोनों की नज़दीकियों के बारे में सब अच्छे से जानते थे. इन दोनों का रिश्ता ज्यादा
दिनों तक नहीं चला और श्रद्धा का नाम अभिनेता फ़रहान अख्तर के साथ जुड़ने
लगा.श्रद्धा कपूर को कई बार फ़रहान अख्तर के साथ देखा जाता है.कहा तो यह भी जा रहा
है कि फ़रहान ने अपनी पत्नी को तलाक श्रद्धा की वजह से ही दिया था.
जब श्रद्धा कपूर
फ़रहान अख्तर के साथ रहने लग गई थी तो उनको वंहा से घर वापस लेने खुद उनके पिता
शक्ति कपूर ही गए थे. लोगों का कहना है कि फ़रहान के घर पर इन दोनों की लड़ाई भी हुई
थी और बेटी पिता ने काफी समय तक एक दूसरे से बात भी नहीं की थी.श्रद्धा ने मीडिया
के सामने आकर इन सभी तरह की अफ़वाहों का खंडन किया था और कहा था कि यह उनको बदनाम
करनी की किसी की एक सोची समझी साजिश है.
अब श्रद्धा कपूर ने
अपने पिता शक्ति कपूर का एक इतना बड़ा राज खोल दिया जिसको जानकर आपके भी होश उड़
जायेगे. शक्ति कपूर के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने जब से
बॉलीवुड में काम करना शुरू किया हैं तब से उनके और उनके पिता के रिश्तों में बहुत
बदलाव आ गया हैं.
श्रद्धा कपूर ने
बताया कि जब वह छोटी थी तो उनके पिता पूरा दिन फिल्म की शूटिंग में बिजी रहते थे
और जब वो रात को वापस आते थे तब तक वो सो चुकी होती थी और उनको अपने पिता से बात
करने का समय नही मिलता था. लेकिन जब से वह बॉलीवुड की अभिनेत्री बनी है उनका उनके
पिता से केवल बाप बेटी का रिश्ता नही रह गया हैं और अब हम एक अच्छे दोस्त बन गये
हैं.उन्होंने बताया कि वो अपनी हर बात एक दूसरे से शेयर करते है. अब श्रद्धा कपूर
ने पिता शक्ति कपूर के इस राज़ को दुनिया के सामने लाकर बॉलीवुड में तूफान ला दिया
है.
देखें वीडियो:
Post a Comment