अभी-अभी: भारतीय सेना के हत्थे चढ़ा मासूमों की मौत का सौदागर मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा अल्ला की शरण में.. देखें...
loading...
कश्मीर: अलकायदा
आतंकी जाकिर मूसा सुरक्षा एजेंसियों के मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है।
सुरक्षा एजेंसियों को जाकिर मूसा के छिपे होने की खबर मिली है। सुरक्षा एजेंसियों
ने त्राल के नूरपुरा गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। भारी संख्या में
सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों के नूरपुरा पहुंचते ही पत्थरबाजों
ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों को एकसाथ दो ऑपरेशन को अंजाम देना पड़
रहा है।
लेकिन खबर ये भी आ रही है कि सेना द्वारा किये गए एनकाउन्टर में जाकिर मूसा मारा गया है.
हिट
लिस्ट में सबसे ऊपर जाकिर मूसा का नाम:
सुरक्षा एजेंसी किसी
भी हालत में इस मौके को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहेगी। पिछले दिनों जाकिर मूसा
ने ऑडियो जारी कर कहा था कि अबु दुजाना और आरिफ अलकायदा के साथ मिल गए थे। अबु
दुजाना के मारे जाने के बाद उसने कहा कि वह अलकायदा का पहली शहीद है। उसकी शहादत
पर उसने परिजनों को मुबारकबाद भी दी थी।
जाकिर मूसा के ऑडियो
क्लिप जारी होने के बाद सुरक्षाबलों ने साउथ कश्मीर के करीब दो दर्जन जगहों पर
सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली थी। कल ये भी खबर
आई थी कि जाकिर मूसा ने सीएम महबूबा मुफ्ती को जान से मारने की धमकी दी है।
हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
Post a Comment