Header Ads

अभी-अभी: बॉलीवुड में बाल काटने वाले गैंग से मचा हडकंप, अक्षय कुमार की बेटी के बाल कटने से दहशत में परिवार.. देखें video...

loading...
भारत के कई जिलों में चोटी काटने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कहा जाता है यह घटना राजस्थान से शुरु होकर हरियाणा पहुंची थी फिर धीरे-धीरे दिल्ली एनसीआर से यूपी तक फैल गई है जिसके कारण सभी लोग दहशत में है। लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोई रात में चुपके से आकर महिलाओं की चोटी काट देता है और फिर वह महिला बेहोश हो जाती है। इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस भी नाकाम होती दिखाई दे रही है। किसी भी तरह का कोई सबूत पुलिस के सामने नही आ पा रहा है। इस घटना से सबसे ज्यादा महिलाएं डरी सहमी हुई है।

लेकिन अब यह मामला बॉलीवुड तक फैल गया है।चोटी कटने की इस घटना के बारें में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का एक हैरान कर देनें वाला मामला सामने आया है कि उन्होनें कहा कि वह अपनी बेटी के बालों को ट्रिम कराने के बारें में सोच रही थी। तभी ट्विंकल चोटी काटने वाले गैंग के बारें में सोचने लगी। जो आजकल दिल्ली-एनसीआर पर एक बेहद खौफ की तरह फैला हुआ है। महिलाएं इसके डर से धर-धर कांप रही है।रातों रात जग कर पहरा देती है।

इसी के चलते ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी बेटी नितारा अपने हेयर कट कराना चाहती है।तो ऐसे में ट्विंकल ने एक विचार बनाया कि वह रात के समय में नितारा के बाल काटकर वह लोगों में वही दहशत फैला देगीं की रात में अचानक उनकी बेटी के बाल कट गये है।


दरअसल इस बात का पता तब चला जब उन्होनें अपने ट्विटर के द्वारा पोस्ट करके लोगो से सलाह मांगी कि मेरी भी बेटी अपने बालों को ट्रिम करवाना चाहती है लेकिन मैं उसके बालों को रात में चुपके से कांट दूंगी और बोल दूंगी कि चोटी कांटने वाला गैंग मुबंई में भी आ गया है। इसी गैंग ने रात में चुपके मेरी बेटी की चोटी काटी है।

No comments

Powered by Blogger.