BREAKING: अभी-अभी अभिनेता आमिर खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने से बॉलीवुड में मचा हडकंप.. देखें...
loading...
मुंबई:
अभिनेता आमिर खान को बिना इजाजत निर्माण कराने के लिए बीएमसी से नोटिस मिला है।
आमिर के पड़ोसी की शिकायत के बाद बीएमसी ने ये नोटिस उनको थमाया है। अगर उन्होंने इस निर्माण को नहीं रोका तो उनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी आर्डर भी पास हो सकता है.
आमिर पाली हिल स्थित
मरीना अपार्टमेंट्स में अपने चार फ्लैट्स को सीढ़ियों के जरिये जोड़ना चाहते थे।
आमिर के बिल्डिंग में एक फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर, दो
फ्लैट फर्स्ट पर और एक सेकेंड फ्लोर पर हैं। आमिर इन सभी फ्लैट्स को जोड़ना चाहते
थे। इसके लिए आमिर ने बीएमसी के बिल्डिंग प्रस्ताव विभाग से इजाजत भी ले ली थी,
जिसके बाद उन्होंने काम शुरू करवाया था लेकिन उनके पड़ोसी की शिकायत
के बाद अब ये काम रुकवा दिया गया है। उनके पड़ोसी के अनुसार आमिर के प्लान में
अवैधता पाई गई है।
सोसाइटे के चेयरमैन
मनोज सप्रु के अनुसार आमिर को सोसाइटे की मीटिंग के बाद निर्माण की अनुमति दी गई
थी। 'मीटिंग में 10 में से 9 मेंबर्स ने इजाजत दे थी, जिसने
इजाजत नहीं दी थी उन्होंने ही शिकायत करवाई है। बीएमसी ने उन्हें जांच के बाद
अनुमति दे दी थी।' मनोज सप्रू ने बताया कि बीएमसी ने काम
रुकवाया है लेकिन इसे रद्द नहीं किया है।
Post a Comment